गजेरा ट्रस्ट की अनोखी पहल स्कूल के शिक्षक वीडियो के जरिए छात्रों को पढ़ा रहे है
April 1, 2020सूरत। 1993 से श्रीमती शांताबेन हरीभाई गजेरा चेरिटेबल ट्रस्ट शिक्षण, स्वास्थ्य और समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है। हाल के समय में COVID-19 CORONA वायरस के संक्रमण के कारण खड़ी होने वाली स्थिति में स्कूलों बंद है। परीक्षाएं मौकूफ रखी जा रही है ऐसे में गजेरा ट्रस्ट द्वारा बच्चों को शिक्षा के लिए अलग पहल की है। ट्रस्ट संचालित सभी स्कूलों के शिक्षकों अपने-अपने घर रहकर शैक्षिक साधनों के उपयोग के साथ काफी अच्छा शैक्षिक कार्य का विडियो तैयार करते हैं। यह विडियो फेसबूक पर तथा ट्स्ट की वेबसाईट पर प्रसारित करते हैं। कक्षा-1 से 12 और बाल भवन के छात्रों के लिए तैयार किए यह स्टडी मटिरियल का उपयोग बच्चों घर पर बैठे – बैठे कर रहे हैं। इतना ही नहीं किन्तु बच्चों को प्रेक्टिस हो इसके लिए वर्कशीट तैयार कर स्कूल की वेबसाईट WWW.gajeratrust.org पर तथा स्कूल की GEMS एप्लीकेशन द्वारा बच्चों को पहुंचाया जाता है। ट्रस्ट द्वारा किए गए यह कार्य द्वारा बच्चों खुद की गति को और खुद की पद्धति से स्वअध्ययन कर रहे हैं। लर्न-अनलर्न और रीलर्न के कोन्सेप्ट को सफल करने वाली यह पद्धति बच्चों को काफी उपयोगी साबित हो रही है। इसके लिए स्कूल के ट्रस्टी श्री चुनीभाई गजेरा ने यह सुंदर कार्य करने के बदल सभी शिक्षकों को शुभेच्छा दी और बच्चों को और अधिक उपयोगी होने के लिए प्रेरित किए थे। सांप्रत समय में सभी स्कूलों को इस तरह बच्चों को उपयोगी हो रही है।